हरियाणा बजट 2025: मंत्री अरविंद शर्मा का बड़ा बयान | किसानों, महिलाओं और युवाओं के लिए बड़े ऐलान

हरियाणा के सहकारिता, कारागार, निर्वाचन, विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रस्तुत बजट विकास की नई ऊंचाइयों को छुएगा। यह संतुलित और समावेशी बजट हर वर्ग का ध्यान रखते हुए प्रदेश के ढांचागत विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार को बढ़ावा देगा।
उन्होंने बताया कि सहकारिता विभाग को 58.80% बढ़ोतरी के साथ 1254.97 करोड़ रुपये मिले हैं, जिससे डेयरी फेडरेशन हर ब्लॉक में दूध संकलन केंद्र स्थापित करेगा और चिलिंग प्लांट लगाए जाएंगे। किसानों को नकली बीज व कीटनाशकों से बचाने के लिए सख्त कार्रवाई होगी, वहीं गन्ना किसानों को हार्वेस्टर पर सब्सिडी और महिला किसानों को डेयरी के लिए 1 लाख रुपये का ब्याजमुक्त ऋण दिया जाएगा।
पर्यटन क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले का विस्तार और राखीगढ़ी को विश्व स्तरीय पुरातत्व स्थल के रूप में विकसित करने की योजना है। अग्रोहा पुरातत्व स्थल की खुदाई 25 मार्च से शुरू होगी, जिसमें मुख्यमंत्री स्वयं शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री ने सभी विधायकों को विकास कार्यों के लिए 5-5 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं, वहीं शहीद सैनिकों व अर्धसैनिक बलों के बच्चों को 60,000 से 96,000 रुपये तक की वार्षिक छात्रवृत्ति दी जाएगी। गोहाना में रियायती दर पर अस्पताल के लिए जमीन मिलेगी और सोनीपत-गोहाना फोरलेन का कार्य जल्द पूरा होगा।
What's Your Reaction?






